निर्गमन 39:6 - नवीन हिंदी बाइबल6 उन्होंने सुलैमानी मणियाँ काटकर सोने के खानों में जड़ दीं; उन मणियों को इस्राएल के पुत्रों के नाम के अनुसार मुद्रा के समान खोदा गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 कारीगरों ने रत्नों को सोने की पट्टी में जड़ा। उन्होंने इस्राएल के पुत्रों के नाम रत्नों पर लिखे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और उन्होंने सुलैमानी मणि काटकर उनमें इस्त्राएल के पुत्रों के नाम जैसा छापा खोदा जाता है वैसे ही खोदे, और सोने के खानों में जड़ दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 तत्पश्चात् सुलेमानी मणियाँ काटी गईं; और उन्हें सोने के खांचों में जड़ा गया। उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम मुद्रा के सदृश खोदे गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 उन्होंने सुलैमानी मणि काटकर उनमें इस्राएल के पुत्रों के नाम, जैसा छापा खोदा जाता है वैसे ही खोदे, और सोने के खानों में जड़ दिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 उन्होंने सुलेमानी गोमेद को सोने की महीन जालियों में जड़ा और उनमें इस्राएली पुत्रों के नाम मुहर जैसे खोदकर सोने के खानों में लगा दिये. अध्याय देखें |