Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 39:41 - नवीन हिंदी बाइबल

41 पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए कढ़ाई किए हुए वस्‍त्र, अर्थात् हारून याजक के पवित्र वस्‍त्र, और याजक का कार्य करने के लिए उसके पुत्रों के वस्‍त्र।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

41 तब उन्होंने मूसा को पवित्र स्थान में सेवा करने वाले याजकों के लिये बने वस्त्रों को दिखाया। वे उन वस्त्रों को तब पहनते थे जब वे याजक के रूप में सेवा करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 पवित्रस्थान में सेवा टहल करने के लिये बेल बूटा काढ़े हुए वस्त्र, और हारून याजक के पवित्र वस्त्र, और उसके पुत्रों के वस्त्र जिन्हें पहिनकर उन्हें याजक का काम करना था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 पवित्र-स्‍थान में सेवा करते समय पहनने की सज्‍जापूर्ण पोशाकें, पुरोहित हारून की पवित्र पोशाक, पुरोहित के रूप में सेवा-कार्य के लिए हारून के पुत्रों की पोशाकें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 पवित्रस्थान में सेवा टहल करने के लिये बेल बूटा काढ़े हुए वस्त्र, और हारून याजक के पवित्र वस्त्र, और उसके पुत्रों के वस्त्र जिन्हें पहिनकर उन्हें याजक का काम करना था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 पवित्र स्थान में सेवा के अवसर पर पहनने के बुने हुए वस्त्र, अहरोन तथा उनके पुत्रों के लिए पवित्र वस्त्र, जो पुरोहित के पद पर कार्य करते समय पहनकर जाना था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 39:41
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उन्होंने पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए नीले, बैंजनी और लाल रंग के धागों से कढ़ाई किए हुए वस्‍त्र, तथा हारून के लिए भी पवित्र वस्‍त्र बनाए, जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


और कढ़ाई किए हुए वस्‍त्र, और याजक का कार्य करने के हारून याजक के पवित्र वस्‍त्र, और उसके पुत्रों के वस्‍त्र,


तू अपने भाई हारून के लिए उसके वैभव और शोभा हेतु पवित्र वस्‍त्र बनवाना।


फिर हारून के पुत्रों के लिए भी अंगरखे और कमरबंद और टोपियाँ बनवाना; ये वस्‍त्र भी वैभव और शोभा के लिए बनाए जाएँ।


आँगन के परदे, उसके खंभे तथा उनके खांचे, और आँगन के द्वार का परदा, और उसकी रस्सियाँ, खूँटे, तथा मिलापवाले तंबू के निवासस्थान की सेवा का सारा सामान;


इस प्रकार यहोवा ने मूसा को जो-जो आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार इस्राएलियों ने सब कार्य किया।


सीनाबंद को इसके कड़ों से एपोद के कड़ों के साथ नीले फीते से ऐसा बाँधा जाए कि वह एपोद के कढ़ाई किए हुए पटुके के ऊपर हो और सीनाबंद एपोद से अलग न हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों