निर्गमन 36:22 - नवीन हिंदी बाइबल22 प्रत्येक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ने के लिए दो-दो चूलें बनीं। उसने निवासस्थान के सब तख़्तों को इसी रीति से बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 हर एक तख्ते के तले में अगल—बगल दो चूलें थीं। इनका उपयोग तख्तों को जोड़ने के लिए किया जाता था। पवित्र तम्बू के लिए हर एक तख़्ता इसी प्रकार का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 एक एक तख्ते में एक दूसरी से जोड़ी हुई दो दो चूलें बनीं, निवास के सब तख्तों के लिये उसने इसी भांति बनाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 उन्हें परस्पर जोड़ने के लिए प्रत्येक तख्ते में दो चूलें थीं। उसने निवास-स्थान के सब तख्तों में चूलें लगाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 एक एक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ी हुई दो दो चूलें बनीं, निवास के सब तख़्तों को उसने इसी भाँति बनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 तख्ते को जोड़ने के लिए दो समानांतर चूलें थीं. पवित्र स्थान के सब तख्ते इसी तरह बनवाये. अध्याय देखें |