Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 35:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 विश्राम के दिन तुम अपने घरों में आग भी न जलाना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 सब्त के दिन तुम्हें किसी स्थान पर आग तक नहीं जलानी चाहिए, जहाँ कहीं तुम रहते हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 वरन विश्राम के दिन तुम अपने अपने घरों में आग तक न जलाना॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम विश्राम दिवस पर अपने-अपने निवास-स्‍थान में चूल्‍हा भी नहीं जलाना।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वरन् विश्राम के दिन तुम अपने अपने घरों में आग तक न जलाना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 किसी भी घर में विश्राम के दिन आग तक न जलाएं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 35:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

तुम पहले दिन और सातवें दिन एक-एक पवित्र सभा रखना। प्रत्येक व्यक्‍ति के भोजन पकाने के अतिरिक्‍त उन दोनों दिनों में कोई काम न किया जाए—तुम केवल इतना ही काम करना।


उसने उनसे कहा, “यहोवा ने यह कहा है : कल विश्राम का दिन, अर्थात् यहोवा के लिए पवित्र सब्त है; इसलिए जितना तुम्हें पकाना है उतना पकाओ, और जितना उबालना है उतना उबाल लो, और जो बच जाए उसे सुबह के लिए बचाकर रखो।”


छः दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम-काज करना,


“छः दिन तक तू अपना काम-काज करना, और सातवें दिन विश्राम करना ताकि तेरे बैलों और गधों को भी आराम मिले, और तेरी दासियों के बेटे और परदेशी भी तरो-ताज़ा हो सकें।


छः दिन तो काम-काज किया जाए, पर सातवाँ दिन सब्त का विश्राम अर्थात् यहोवा के लिए पवित्र है। इसलिए जो कोई विश्राम के दिन काम करे वह अवश्‍य मार डाला जाए।


फिर मूसा ने इस्राएलियों की सारी मंडली से कहा, “जिस बात की आज्ञा यहोवा ने दी है वह यह है,


छः दिन काम-काज किया जाए, परंतु सातवाँ दिन परमविश्राम का और पवित्र सभा का दिन है। तुम उसमें कोई काम-काज न करना। वह तुम्हारे सब घरों में यहोवा के लिए विश्रामदिन होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों