निर्गमन 32:9 - नवीन हिंदी बाइबल9 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैंने इन लोगों को देखा है, और सुन, ये हठीले लोग हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 यहोवा ने मूसा से कहा, “मैंने इन लोगों को देखा है। मैं जानता हूँ कि ये बड़े हठी लोग हैं जो सदा मेरे विरुद्ध जाएंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, मैं ने इन लोगों को देखा, और सुन, वे हठीले हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 प्रभु ने मूसा से आगे कहा, ‘मैंने इन लोगों को देखा है। ये ऐंठी गरदन के लोग हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं ने इन लोगों को देखा, और सुन, वे हठीले हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 याहवेह ने मोशेह से कहा, “मैंने इन लोगों को देख लिया कि उन्होंने क्या किया है; ये हठीले लोग हैं. अध्याय देखें |