Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 32:18 - नवीन हिंदी बाइबल

18 उसने कहा, “यह न तो जीतनेवालों की जय जयकार की आवाज़ है, और न हारनेवालों की चिल्लाहट की आवाज़; बल्कि मुझे तो गाने की आवाज़ सुनाई दे रही है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 मूसा ने उत्तर दिया, “यह सेना का विजय के लिये शोर नहीं है। यह हार से चिल्लाने वाली सेना का शोर भी नहीं है। मैं जो आवाज़ सुन रहा हूँ वह संगीत की है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 उसने कहा, वह जो शब्द है वह न तो जीतने वालों का है, और न हारने वालों का, मुझे तो गाने का शब्द सुन पड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 मूसा ने कहा, ‘यह कोलाहल न तो विजय-उल्‍लास का स्‍वर है, और न पराजय का रोदन-स्‍वर। मैं तो गाने की आवाज सुन रहा हूँ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 उसने कहा, “यह जो शब्द है वह न तो जीतनेवालों का है, और न हारनेवालों का है; मुझे तो गाने का शब्द सुनाई पड़ता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 किंतु मोशेह ने कहा, “यह न तो जीत की खुशी की आवाज हैं, और न हार के दुःख की, लेकिन मुझे तो गाने की आवाज सुनाई दे रही है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 32:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

जब यहोशू को लोगों का शोरगुल सुनाई दिया, तो उसने मूसा से कहा, “छावनी से युद्ध की आवाज़ सुनाई दे रही है।”


मूसा जैसे ही छावनी के निकट पहुँचा, उसने बछड़े को देखा और यह भी देखा कि लोग नाच रहे थे; इस पर मूसा का क्रोध भड़क उठा, और उसने पटियाओं को पर्वत के पास अपने हाथों से नीचे पटककर तोड़ डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों