Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 31:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 कि वह सोने, चाँदी और पीतल से शिल्पकारी के कलात्मक नमूने तैयार करे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 बसलेल बहुत अच्छा शिल्पकार है और वह सोना, चाँदी तथा काँसे की चीज़ें बना सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 जिस से वह कारीगरी के कार्य बुद्धि से निकाल निकाल कर सब भांति की बनावट में, अर्थात सोने, चांदी, और पीतल में,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 कि वह ऐसे कलात्‍मक नमूने निकाले जिन्‍हें वह सोने, चांदी और पीतल के पात्रों पर बना सके,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जिससे वह कारीगरी के कार्य बुद्धि से निकाल निकालकर सब भाँति की बनावट में, अर्थात् सोने, चाँदी, और पीतल में,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 ताकि वह सोना, चांदी एवं कांसे पर कलात्मक रचना कर सके,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 31:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

“तू निवासस्थान को दस परदों से बनवाना; ये परदे बटे हुए महीन मलमल और नीले, बैंजनी तथा लाल रंग के कपड़ों के बने हों, और उन पर करूबों के चित्रों की कढ़ाई करवाना।


“फिर तू कढ़ाई किया हुआ न्याय का सीनाबंद बनवाना। उसे एपोद के समान सोने, तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बनवाना।


मैंने उसे बुद्धि, प्रवीणता, ज्ञान, और सब प्रकार के शिल्प कौशल के साथ परमेश्‍वर के आत्मा से भरा है,


और उनमें जड़ने के लिए मणि काटने का, तथा हर प्रकार के शिल्पकार्य के लिए लकड़ी पर नक्‍काशी का काम करे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों