Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 21:33 - नवीन हिंदी बाइबल

33 “यदि कोई मनुष्य किसी गड्‌ढे को खोलकर या खोदकर उसे न ढके, और उसमें किसी का बैल या गधा गिर पड़े,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 “कोई व्यक्ति कोई गका या कुँआ खोदे और उसे ढके नहीं और यदि किसी व्यक्ति का जानवर आए और उसमें गिर जाए तो गके का स्वामी दोषी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 यदि कोई मनुष्य गड़हा खोलकर वा खोदकर उसको न ढांपे, और उस में किसी का बैल वा गदहा गिर पड़े

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 ‘जब कोई मनुष्‍य गड्ढे को खुला रहने दे, अथवा यदि वह गड्ढा खोदे पर उसे नहीं ढांपे और उसमें बैल या गधा गिर जाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 “यदि कोई मनुष्य गड़हा खोलकर या खोदकर उसको न ढाँपे, और उसमें किसी का बैल या गदहा गिर पड़े,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 “यदि कोई व्यक्ति गड्ढा खोदे और उसे न ढंके और उस गड्ढे में कोई बैल अथवा गधा जा गिरे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 21:33
9 क्रॉस रेफरेंस  

अभिमानी जो तेरी व्यवस्था के अनुसार नहीं चलते, उन्होंने मेरे लिए गड्‌ढे खोदे हैं।


अन्य जातिवालों ने जो गड्‌ढा खोदा था, वे उसी में गिर पड़े; जो जाल उन्होंने बिछाया था, उनका पैर उसी में फँस गया।


यदि बैल ने किसी दास या दासी को सींग मारा हो, तो बैल का स्वामी उस दास के स्वामी को तीस शेकेल चाँदी दे, और उस बैल पर पथराव किया जाए।


तो जिसका वह गड्‌ढा हो वह उसकी क्षतिपूर्ति करे; अर्थात् वह पशु के स्वामी को उसका मूल्य चुकाए, और मृत पशु गड्‌ढेवाले का हो।


जो सीधे लोगों को भटकाकर दुष्‍टता के मार्ग पर ले जाता है वह अपने ही खोदे हुए गड्‌ढे में गिर जाता है; परंतु खरे लोग उत्तम वस्तुओं के भागी होंगे।


जो गड्‌ढा खोदेगा वह उसी में गिर पड़ेगा, और जो दीवार में सेंध लगाएगा उसे सर्प डसेगा।


जो कोई किसी पशु का प्राण ले ले, वह उसकी क्षतिपूर्ति करे, अर्थात् प्राणी के बदले प्राणी दे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों