Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 19:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 यहोवा सीनै पर्वत की चोटी पर उतरा; और उसने मूसा को पर्वत की चोटी पर बुलाया, और मूसा ऊपर चढ़ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 इस प्रकार यहोवा सीनै पर्वत पर उतरा। यहोवा स्वर्ग से पर्वत की चोटी पर उतरा। तब यहोवा ने मूसा को अपने साथ पर्वत की चोटी पर आने को कहा। इसलिए मूसा पर्वत पर चढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और यहोवा सीनै पर्वत की चोटी पर उतरा; और मूसा को पर्वत की चोटी पर बुलाया और मूसा ऊपर चढ़ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 प्रभु सीनय पर्वत के शिखर पर उतरा। उसने मूसा को पहाड़ के शिखर पर बुलाया। वह गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 और यहोवा सीनै पर्वत की चोटी पर उतरा; और मूसा को पर्वत की चोटी पर बुलाया, और मूसा ऊपर चढ़ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 याहवेह सीनायी पर्वत के ऊपर उतरे और परमेश्वर ने मोशेह को ऊपर आने को कहा और मोशेह ऊपर गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 19:20
12 क्रॉस रेफरेंस  

तूने संकट में पड़कर पुकारा, और मैंने तुझे छुड़ाया; मैंने बादल गरजने के गुप्‍त स्थान से तुझे उत्तर दिया, और मरीबा नामक सोते के पास तुझे परखा। सेला।


तब मूसा ने पहली पटियाओं के समान पत्थर की दो और पटियाएँ गढ़ीं। फिर वह सुबह-सुबह उठा तथा पत्थर की दोनों पटियाओं को अपने हाथ में लेकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार सीनै पर्वत पर चढ़ गया।


सुबह-सुबह तैयार रहना, और सुबह ही सीनै पर्वत पर चढ़कर उसकी चोटी पर मेरे सामने उपस्थित होना।


तब मूसा बादल में प्रवेश करके पर्वत के ऊपर तक चढ़ गया। मूसा चालीस दिन और चालीस रात पर्वत पर रहा।


और वे तीसरे दिन के लिए तैयार हो जाएँ; क्योंकि तीसरे दिन यहोवा सब लोगों के देखते सीनै पर्वत पर उतरेगा।


तब मूसा परमेश्‍वर के पास पर्वत पर चढ़ गया, और यहोवा ने उसे पर्वत पर से पुकारकर कहा, “तू याकूब के घराने से यह कह, और इस्राएलियों को यह बता :


तब मूसा पर्वत के और ऊपर चढ़ गया, तथा बादल ने पर्वत को ढक लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों