Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 17:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 जब तक मूसा अपना हाथ उठाए रहता था तब तक तो इस्राएल प्रबल होता था; परंतु जब-जब वह अपना हाथ नीचे करता था, तब-तब अमालेक प्रबल होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 जब कभी मूसा अपने हाथ को हवा में उठाता तो इस्राएल के लोग युद्ध जीत लेते। किन्तु जब मूसा अपने हाथ को नीचे करता तो इस्राएल के लोग युद्ध में हारने लगते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और जब तक मूसा अपना हाथ उठाए रहता था तब तक तो इस्राएल प्रबल होता था; परन्तु जब जब वह उसे नीचे करता तब तब अमालेक प्रबल होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 जब-जब मूसा अपना हाथ ऊपर उठाते तब-तब इस्राएली जीतते। किन्‍तु जब वह अपना हाथ नीचे कर लेते तब अमालेक जाति जीत जाती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 जब तक मूसा अपना हाथ उठाए रहता था तब तक तो इस्राएल प्रबल होता था; परन्तु जब जब वह उसे नीचे करता तब तब अमालेक प्रबल होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 जब मोशेह का हाथ ऊपर रहता, इस्राएली जीत जाते, और जब मोशेह अपना हाथ नीचे करते, अमालेक जीत जाते.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 17:11
8 क्रॉस रेफरेंस  

अब मैं चाहता हूँ कि हर जगह पुरुष बिना क्रोध और विवाद के पवित्र हाथों को उठाकर प्रार्थना करें।


इसलिए आपस में अपने-अपने पापों को मान लो और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो कि तुम स्वस्थ किए जाओ। धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।


जिस दिन मैं पुकारूँगा, उसी दिन मेरे शत्रु पीठ दिखाकर भाग जाएँगे; मैं यह जानता हूँ कि परमेश्‍वर मेरी ओर है।


फिर यीशु ने उनसे इस विषय में कि सदा प्रार्थना करना और निराश न होना कितना आवश्यक है, एक दृष्‍टांत कहा :


यहोशू ने मूसा के कहे अनुसार किया और वह अमालेकियों से लड़ने लगा; और मूसा, हारून, तथा हूर पहाड़ी की चोटी पर चढ़ गए।


पर जब मूसा के हाथ थक गए, तो उन्होंने एक पत्थर लेकर मूसा के नीचे रख दिया, और वह उस पर बैठ गया, जबकि हारून और हूर एक-एक ओर खड़े होकर उसके हाथों को संभालते रहे; और उसके हाथ सूर्यास्त तक स्थिर रहे।


क्योंकि मैं अपने धनुष पर भरोसा नहीं रखता, और न मेरी तलवार मुझे विजय दिलाती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों