Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 15:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 तब हारून की बहन मरियम नामक नबिया ने अपने हाथ में डफ लिया, और सब स्‍त्रियाँ डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 तब हारून की बहन नबिया मरियम ने एक डफली ली। मरियम और स्त्रियों ने नाचना, गाना आरम्भ किया। मरियम की टेक थी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और हारून की बहिन मरियम नाम नबिया ने हाथ में डफ लिया; और सब स्त्रियां डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 तत्‍पश्‍चात हारून की बहन मिर्याम ने, जो नबिया थी, अपने हाथ में खंजरी ली। अन्‍य स्‍त्रियां भी खंजरी लेकर नाचती हुई उसके पीछे गईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तब हारून की बहिन मरियम नाम नबिया ने हाथ में डफ लिया; और सब स्त्रियाँ डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 तब अहरोन की बहन मिरियम ने, जो नबिया थी, खंजरी उठाई और उसके साथ सभी स्त्रियां अपने-अपने हाथों में खंजरी लेकर नाचने लगीं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 15:20
33 क्रॉस रेफरेंस  

डफ बजाते और नाचते हुए उसकी स्तुति करो! तारवाले वाद्य और बाँसुरी बजाते हुए उसकी स्तुति करो!


गानेवाले आगे-आगे और तारवाले वाद्य-यंत्रों को बजानेवाले पीछे-पीछे चले, उनके मध्य कन्याएँ डफ़ बजा रही थीं।


वे नाचते हुए उसके नाम की स्तुति करें, और डफ और वीणा बजाते हुए उसका भजन गाएँ।


अब आशेर के गोत्र से फनूएल की बेटी हन्‍नाह एक भविष्यवक्‍तिन थी। वह बहुत बूढ़ी हो गई थी, और विवाह के बाद सात वर्ष अपने पति के साथ रही,


भजन गाओ; डफ और मधुर स्वरवाली वीणा और सारंगी बजाओ।


उस बालक की बहन यह देखने के लिए दूर खड़ी रही कि उसके साथ क्या होता है।


उसकी चार कुँवारी पुत्रियाँ थीं जो भविष्यवाणी करती थीं।


प्रभु आज्ञा देता है, और स्‍त्रियों का बड़ा दल शुभ समाचार सुनाता है।


तूने मेरे विलाप को नृत्य में बदल दिया है; तूने मेरा टाट उतारकर आनंद का कमरबंध बाँधा है,


परंतु जो स्‍त्री सिर उघाड़े प्रार्थना या भविष्यवाणी करती है, वह अपने सिर का अपमान करती है; क्योंकि ऐसा करना सिर मुँड़ाने के समान है।


स्‍त्रियाँ कलीसियाओं में चुप रहें, क्योंकि उन्हें बोलने की अनुमति नहीं; परंतु वे अधीन रहें, जैसा व्यवस्था भी कहती है।


तूने चुपके से भागकर मुझे क्यों धोखा दिया और क्यों मुझे कुछ नहीं बताया? नहीं तो मैं तुझे आनंद के साथ गीत गवाते, और डफ तथा वीणा बजवाते हुए विदा करता।


रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय;


हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगो, सभाओं में यहोवा का, हाँ परमेश्‍वर का धन्यवाद करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों