निर्गमन 14:3 - नवीन हिंदी बाइबल3 तब फ़िरौन इस्राएलियों के विषय में सोचेगा, ‘वे तो देश में कहीं-कहीं भटक रहे हैं और जंगल में कहीं घिर गए हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 फ़िरौन सोचेगा कि इस्राएल के लोग मरुभूमि में भटक गए है और वह सोचेगा कि लोगों को कोई स्थान नहीं मिलेगा जहाँ वे जाएं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तब फिरौन इस्राएलियों के विषय में सोचेगा, कि वे देश के उलझनोंमें बझे हैं और जंगल में घिर गए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 फरओ इस्राएलियों के विषय में कहेगा, “वे अनजान देश में भटककर घबरा गए हैं। निर्जन प्रदेश ने उन्हें बन्दी बना लिया है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तब फ़िरौन इस्राएलियों के विषय में सोचेगा, ‘वे देश की उलझनों में फँसे हैं और जंगल में घिर गए हैं।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 ताकि फ़रोह यह समझे कि इस्राएली देश के उलझन से मरुस्थल में भटक रहे हैं. अध्याय देखें |