Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 13:22 - नवीन हिंदी बाइबल

22 न तो दिन में बादल का खंभा और न रात में आग का खंभा लोगों के सामने से हटा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 एक ऊँचे स्तम्भ के रूप में बादल सदा उनके साथ दिन में रहा और रात को अग्नि स्तम्भ सदा उनके साथ रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 उसने न तो बादल के खम्भे को दिन में और न आग के खम्भे को रात में लोगों के आगे से हटाया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 दिन में मेघ-स्‍तम्‍भ और रात में अग्‍नि-स्‍तम्‍भ इस्राएलियों के सम्‍मुख से नहीं हटता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 उसने न तो बादल के खम्भे को दिन में और न आग के खम्भे को रात में लोगों के आगे से हटाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 दिन में बादल और रात में आग का खंभा लोगों के आगे-आगे चलता रहा याहवेह ने उनसे कभी दूर न हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 13:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने मूसा से कहा,


तब परमेश्‍वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे-आगे चलता था, हटकर उनके पीछे आ गया; और बादल का खंभा भी उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा।


उनकी सारी यात्रा में यहोवा का बादल दिन में निवासस्थान के ऊपर होता था, और रात को उसी में आग होती थी, यह सब इस्राएल के समस्त घराने को दिखाई देता था।


फिर मैंने एक और शक्‍तिशाली स्वर्गदूत को स्वर्ग से नीचे उतरते हुए देखा। वह बादल से ढका हुआ था, और उसके सिर पर मेघ-धनुष था। उसका मुख सूर्य के समान था, और उसके पैर अग्‍नि-स्तंभ के समान थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों