निर्गमन 12:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 तब वे उसके लहू में से कुछ को लेकर उन घरों के दरवाजों के दोनों अलंगों और चौखट के ऊपरी सिरे पर लगाएँ जिनमें वे उसे खाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 इन जानवरों का खून तुम्हें इकट्ठा करना चाहिए। कुछ खून उन घरों के दरवाजों की चौखटों के ऊपरी सिरे तथा दोनों पटों पर लगाना चाहिए जिन घरों में लोग यह भोजन करें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तब वे उसके लोहू में से कुछ ले कर जिन घरों में मेम्ने को खाएंगे उनके द्वार के दोनों अलंगोंऔर चौखट के सिरे पर लगाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तत्पश्चात् वे उसका कुछ रक्त लेंगे और जिन घरों में वे उसे खाएंगे, उनके द्वार के दोनों बाजुओं और चौखट के सिरे पर उसे लगा देंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब वे उसके लहू में से कुछ लेकर जिन घरों में मेम्ने को खाएँगे उनके द्वार के दोनों अलंगों और चौखट के सिरे पर लगाएँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 वे जिस घर में मेमने को खाएंगे, उस घर के दरवाजे के दोनों तरफ और दरवाजे के माथे पर मेमने का खून लगाएं. अध्याय देखें |