Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 11:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजनेवाले फ़िरौन से लेकर चक्‍की पीसनेवाली दासी तक के सब पहलौठे, यहाँ तक कि पशुओं के सब पहलौठे भी मर जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 और मिस्र का हर एक पहलौठा पुत्र मिस्र के शासक फ़िरौन के पहलौठे पुत्र से लेकर चक्की चलाने वाली दासी तक का पहलौठा पुत्र मर जाएगा। पहलौठे नर जानवर भी मरेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजने वाले फिरौन से ले कर चली पीसने वाली दासी तक के पहिलौठे; वरन पशुओं तक के सब पहिलौठे मर जाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 और मिस्र देश के सब पहिलौठे मर जाएंगे। सिंहासन पर विराजने वाले फरओ के ज्‍येष्‍ठ पुत्र से लेकर चक्‍की पीसने वाली सेविका के ज्‍येष्‍ठ पुत्र तक। पशुओं के भी सब पहिलौठे मर जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजने वाले फ़िरौन से लेकर चक्‍की पीसनेवाली दासी तक के पहिलौठे; वरन् पशुओं तक के सब पहिलौठे मर जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 और मिस्र देश के हर पहले बेटे की मृत्यु हो जाएगी. फ़रोह के पहले बेटे से लेकर चक्की पीसने वाली का पहला बेटा और सब पशुओं का भी पहिलौठा मर जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 11:5
13 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उनके देश के सब पहलौठों को, अर्थात् उनके पौरुष के पहले फल को नष्‍ट किया।


उसने मिस्र में क्या मनुष्य, क्या पशु, सब के पहलौठों को मार डाला।


उसी का जिसने मिस्रियों के पहलौठों को मारा, उसकी करुणा सदा की है।


और मिस्र के सब पहलौठों को मार डाला, जो हाम के तंबुओं में उनके पौरुष के प्रथम फल थे।


क्योंकि उस रात मैं मिस्र देश के बीच से होकर निकलूँगा, और मिस्र देश के मनुष्यों और पशुओं के सब पहलौठों को मार डालूँगा तथा मिस्र के सब देवताओं को भी दंड दूँगा—मैं यहोवा हूँ।


फिर ऐसा हुआ कि यहोवा ने आधी रात को मिस्र देश में सिंहासन पर विराजनेवाले फ़िरौन से लेकर बंदीगृह में पड़े कैदी तक के सब पहलौठों को, बल्कि पशुओं तक के सब पहलौठों को मार डाला।


जब फ़िरौन ने कठोर होकर हमें जाने न दिया, तब यहोवा ने मिस्र देश के मनुष्यों से लेकर पशुओं तक के सब पहलौठों को मार डाला। इसी कारण हम पशुओं के प्रत्येक नर पहलौठे को यहोवा के लिए बलि करते हैं, परंतु अपने सब पहलौठे पुत्रों को बदला देकर छुड़ा लेते हैं।’


इसलिए मैं तुझसे कहता हूँ कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे। पर यदि तू उसे जाने न देगा तो मैं तेरे पहलौठे पुत्र को मारूँगा।’ ”


दो स्‍त्रियाँ चक्‍की पीसती होंगी, एक ले ली जाएगी और दूसरी छोड़ दी जाएगी।


विश्‍वास ही से उसने फसह के पर्व की स्थापना की और लहू के छिड़काव की विधि को माना, ताकि पहलौठों का नाश करनेवाला उनमें से किसी को न छुए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों