गलातियों 3:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 क्या तुमने व्यर्थ ही इतने दुःख उठाए? सचमुच वे व्यर्थ नहीं थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 तुमने इतने कष्ट क्या बेकार ही उठाये? आशा है कि वे बेकार नहीं थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्या तुम ने इतना दुख यों ही उठाया? परन्तु कदाचित व्यर्थ नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 क्या आप लोगों को व्यर्थ ही इतने अनुभव प्राप्त हुए? मुझे ऐसा विश्वास नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्या तुम ने इतना दु:ख व्यर्थ ही उठाया? परन्तु कदाचित् व्यर्थ नहीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तुमने इतने दुःख उठाए तो क्या वे वास्तव में व्यर्थ थे? अध्याय देखें |