कुलुस्सियों 4:17 - नवीन हिंदी बाइबल17 अरखिप्पुस से कहना, “ध्यान दे कि जो सेवा तुझे प्रभु में सौंपी गई है, उसे तू पूरा करे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 अखिप्पुस से कहना कि वह इस बात का ध्यान रखे कि प्रभु में जो सेवा उसे सौंपी गयी है, वह उसे निश्चय के साथ पूरा करे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 फिर अखिर्प्पुस से कहना कि जो सेवा प्रभु में तुझे सौंपी गई है, उसे सावधानी के साथ पूरी करना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 आप लोग भाई अर्खिप्पुस से यह कहें, “जो धर्मसेवा आप को प्रभु के नाम पर सौंपी गयी है, उसे अच्छी तरह पूरा करने का ध्यान रखिए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 और अर्खिप्पुस से कहना कि जो सेवा प्रभु में तुझे सौंपी गई है, उसे सावधानी के साथ पूरी करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 आरखिप्पॉस से कहना, “वह ध्यान रखे कि जो सेवकाई उसे प्रभु में सौंपी गई है, वह उसे पूरा करे.” अध्याय देखें |