कुलुस्सियों 4:11 - नवीन हिंदी बाइबल11 और यीशु भी जो यूस्तुस कहलाता है। ख़तना किए हुओं में से केवल ये ही परमेश्वर के राज्य के लिए मेरे सहकर्मी हैं, और मेरी सांत्वना का कारण बने हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 यूसतुस कहलाने वाले यीशु का भी तुम्हें नमस्कार पहुँचे। यहूदी विश्वासियों में बस ये ही परमेश्वर के राज्य के लिये मेरे साथ काम कर रहे हैं। ये मेरे लिये आनन्द का कारण रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और यीशु जो यूस्तुस कहलाता है, तुम्हें नमस्कार कहते हैं। खतना किए हुए लोगों में से केवल ये ही परमेश्वर के राज्य के लिये मेरे सहकर्मी और मेरी शान्ति का कारण रहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 यहोशुअ उपनाम यूस्तुस भी आप लोगों को नमस्कार कहते हैं। खतनेवाले भाइयों में से ये तीन ही परमेश्वर के राज्य के लिए मेरे साथ काम कर रहे हैं। इन से मुझे बड़ी सान्त्वना मिली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और यीशु जो यूस्तुस कहलाता है, तुम्हें नमस्कार कहते हैं। खतना किए हुए लोगों में से केवल ये ही परमेश्वर के राज्य के लिये मेरे सहकर्मी और मेरी शान्ति का कारण रहे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 और येशु का भी, जिसका उपनाम युस्तस है. ख़तनितों में से मात्र ये ही परमेश्वर के राज्य के काम में मेरे सहकर्मी हैं, जो मेरे लिए प्रोत्साहन का कारण बने हैं. अध्याय देखें |