उत्पत्ति 8:8 - नवीन हिंदी बाइबल8 फिर उसने यह देखने के लिए कि भूमि पर से जल घटा है या नहीं, अपने पास से एक कबूतरी को भी उड़ाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 नूह ने एक फाख्ता भी बाहर भेजी। वह जानना चाहता था कि पृथ्वी का पानी कम हुआ है या नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 फिर उसने अपने पास से एक कबूतरी को उड़ा दिया, कि देखें कि जल भूमि से घट गया कि नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तत्पश्चात् नूह ने यह देखने के लिए कि भूमि की सतह का जल घटा कि नहीं, अपने पास से एक कबूतरी को भी उड़ाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 फिर उसने अपने पास से एक कबूतरी को भी उड़ा दिया कि देखे कि जल भूमि पर से घट गया कि नहीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 फिर नोहा ने एक कबूतर को यह देखने के लिये छोड़ा कि पृथ्वी से पानी कम हुआ या नहीं. अध्याय देखें |