Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 47:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 तब यूसुफ ने मिस्र की सारी भूमि फ़िरौन के लिए खरीद ली, क्योंकि उस भयंकर अकाल के कारण मिस्रियों को अपना-अपना खेत बेचना पड़ा। इस प्रकार वह भूमि फ़िरौन की हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 इसलिए यूसुफ ने मिस्र की सारी भूमि फ़िरौन के लिए खरीद ली। मिस्र के सभी लोगों ने अपने खेतों को यूसुफ के हाथ बेच दिया। उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि वे बहुत भूखे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 तब यूसुफ ने मिस्र की सारी भूमि को फिरौन के लिये मोल लिया; क्योंकि उस कठिन अकाल के पड़ने से मिस्रियों को अपना अपना खेत बेच डालना पड़ा: इस प्रकार सारी भूमि फिरौन की हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 अत: यूसुफ ने फरओ के लिए मिस्र देश के सब खेत खरीद लिये। प्रत्‍येक मिस्र निवासी ने अपना खेत बेच दिया; क्‍योंकि अकाल ने उन्‍हें भयंकर रूप से प्रभावित किया था। भूमि पर फरओ का अधिकार हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तब यूसुफ ने मिस्र की सारी भूमि को फ़िरौन के लिये मोल लिया; क्योंकि उस भयंकर अकाल के पड़ने से मिस्रियों को अपना अपना खेत बेच डालना पड़ा। इस प्रकार सारी भूमि फ़िरौन की हो गई;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 इस प्रकार योसेफ़ ने मिस्र देश की पूरी ज़मीन फ़रोह के लिये खरीद ली. सभी मिस्रवासियों ने अपनी भूमि बेच दी क्योंकि अकाल भयंकर था और ज़मीन फ़रोह की हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 47:20
2 क्रॉस रेफरेंस  

ऐसा क्यों हो कि हम तेरे सामने मर जाएँ और हमारी भूमि उजड़ जाए? हमें और हमारी भूमि को भोजन के बदले खरीद ले कि हम अपनी भूमि सहित फ़िरौन के दास हो जाएँ। हमें बीज प्रदान कर जिससे कि हम मर न जाएँ बल्कि जीवित रहें, और हमारी भूमि भी न उजड़े।”


जहाँ तक प्रजा की बात थी, तो उसने प्रजा को मिस्र देश के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक नगरों में लाकर बसा दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों