उत्पत्ति 46:15 - नवीन हिंदी बाइबल15 लिआ के पुत्र ये ही थे जो याकूब से उसे पद्दनराम में उत्पन्न हुए थे, और इनके अतिरिक्त उसने उसकी पुत्री दीना को भी उत्पन्न किया था। इस प्रकार याकूब के बेटे-बेटियों की कुल संख्या तैंतीस हुई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 रूबेन, शिमोन लेवी, इस्साकार और जबूलून और याकूब की पत्नी लिआ से उसकी पुत्री दीना भी थी। इस परिवार में तैंतीस व्यक्ति थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 लिआ: के पुत्र, जो याकूब से पद्दनराम में उत्पन्न हुए थे, उनके बेटे पोते ये ही थे, और इन से अधिक उसने उसके साथ एक बेटी दीना को भी जन्म दिया: यहां तक तो याकूब के सब वंश वाले तैंतीस प्राणी हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 ये लिआ के पुत्र थे जिन्हें उसने याकूब से पद्दन-अराम क्षेत्र में जन्म दिया था। उसकी पुत्री दीना भी थी। ये सब पुत्र-पौत्र आदि मिलकर तैंतीस प्राणी थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 लिआ: के पुत्र जो याक़ूब से पद्दनराम में उत्पन्न हुए थे, उनके बेटे पोते ये ही थे, और इनसे अधिक उसने उसके साथ एक बेटी दीना को भी जन्म दिया। यहाँ तक तो याक़ूब के सब वंशवाले तैंतीस प्राणी हुए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 ये सभी लियाह के पुत्र थे जो याकोब से पद्दन-अराम में पैदा हुए थे; इनके अतिरिक्त उनकी एक पुत्री दीनाह भी थी. उनके पुत्र-पुत्रियों की संख्या तैंतीस थी. अध्याय देखें |