Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 46:12 - नवीन हिंदी बाइबल

12 यहूदा के पुत्र : एर, ओनान, शेला, पेरेस, और जेरह (परंतु एर और ओनान की मृत्यु कनान देश में हो गई थी); और पेरेस के पुत्र हेस्रोन और हामूल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 यहूदा के पुत्र: एर, ओनान, शेला, पेरेस और जेरह। (एर और ओनान कनान में रहते समय मर गये थे।) पेरेस के पुत्र: हेब्रोन और हामूल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और यहूदा के एर, ओनान, शेला, पेरेस, और जेरह नाम पुत्र हुए तो थे; पर एर और ओनान कनान देश में मर गए थे। और पेरेस के पुत्र, हेस्त्रोन और हामूल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 यहूदा के पुत्र: एर, ओनन, शेला, पेरेस और जेरह। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हो गई थी। पेरेस के पुत्र हेस्रोन और हामूल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 यहूदा के एर, ओनान, शेला, पेरेस, और जेरह नामक पुत्र हुए तो थे पर एर और ओनान कनान देश में मर गए थे; और पेरेस के पुत्र हेस्रोन और हामूल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 यहूदाह के पुत्र: एर, ओनान, शेलाह, पेरेज़ तथा ज़ेराह (किंतु एर तथा ओनान की मृत्यु कनान देश में ही हो चुकी थी). पेरेज़ के पुत्र: हेज़रोन एवं हामुल.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 46:12
29 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु जो उसने किया वह यहोवा की दृष्‍टि में बुरा था, इसलिए उसने उसे भी मार डाला।


परंतु यहूदा का पहलौठा एर यहोवा की दृष्‍टि में दुष्‍ट था, इसलिए यहोवा ने उसे मार डाला।


वह फिर गर्भवती हुई और उसके एक और पुत्र उत्पन्‍न हुआ। तब उसने कहा, “इस बार मैं यहोवा का धन्यवाद करूँगी।” अतः उसने उसका नाम यहूदा रखा। तब उसकी कोख बंद हो गई।


तब उन प्रवरों में से एक ने मुझसे कहा, “रो मत! देख, यहूदा के गोत्र का वह सिंह, जो दाऊद का मूल है, विजयी हुआ है। वही इस पुस्तक को और इसकी सात मुहरों को खोलने के योग्य है।”


यह स्पष्‍ट है कि हमारा प्रभु यहूदा के गोत्र में से आया है, और उस गोत्र के विषय में मूसा ने याजक-संबंधी कोई बात नहीं कही।


परंतु उसने यहूदा के गोत्र अर्थात् सिय्योन पर्वत को चुन लिया, जिससे वह प्रेम करता था।


वह फिर गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्‍न हुआ, तथा उसने उसका नाम ओनान रखा।


लेवी के पुत्र : गेर्शोन, कहात, और मरारी।


इस्साकार के पुत्र : तोला, पुव्वा, योब, और शिम्रोन।


फिर उसके एक पुत्र और उत्पन्‍न हुआ, और उसने उसका नाम शेला रखा। जब उसका जन्म हुआ उस समय यहूदा कजीब में रहता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों