Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 जब भोर हुआ तो फ़िरौन का मन व्याकुल था, इसलिए उसने मिस्र के सब ज्योतिषियों और विद्वानों को बुलवाया और उन्हें अपने स्वप्‍न बताए; पर उनमें से कोई भी फ़िरौन को उनका अर्थ न समझा सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 अगली सुबह फ़िरौन इन सपनों के बारे में परेशान था। इसलिए उसने मिस्र के सभी जादूगरों को और सभी गुणी लोगों को बुलाया। फ़िरौन ने उनको सपना बताया। किन्तु उन लोगों में से कोई भी सपने को स्पष्ट या उसकी व्याख्या न कर सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 भोर को फिरौन का मन व्याकुल हुआ; और उसने मिस्र के सब ज्योतिषियों, और पण्डितों को बुलवा भेजा; और उन को अपने स्वप्न बताएं; पर उन में से कोई भी उनका फल फिरौन से न कह सहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 सबेरे उसकी आत्‍मा व्‍याकुल थी। उसने दूत भेजकर अपने सब तान्‍त्रिकों और विद्वानों को बुलाया। फरओ ने उनको अपने स्‍वप्‍न सुनाए। पर कोई भी फरओ को उनका अर्थ न बता सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 भोर को फ़िरौन का मन व्याकुल हुआ और उसने मिस्र के सब ज्योतिषियों और पण्डितों को बुलवा भेजा; और उनको अपने स्वप्न बताए; पर उनमें से कोई भी उनका फल फ़िरौन को न बता सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 सुबह होने पर राजा मन में बेचैन हुए, इसलिये इनका अर्थ जानने के लिए मिस्र देश के सब ज्योतिषियों एवं पंडितों को बुलवाया और फ़रोह ने उन्हें अपने दोनों स्वप्न बताये लेकिन कोई भी उनका अर्थ नहीं बता पाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:8
39 क्रॉस रेफरेंस  

तब मिस्र के जादूगरों ने भी अपने तंत्र-मंत्र से वैसा ही किया; और जैसा यहोवा ने कहा था फ़िरौन का मन कठोर ही रहा, तथा उसने उनकी न सुनी।


राजा हेरोदेस के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो देखो! पूर्व से कुछ विद्वान यरूशलेम में आकर


तब फ़िरौन ने विद्वानों और टोना करनेवालों, अर्थात् मिस्र के जादूगरों को बुलवाया, और उन्होंने भी अपने-अपने तंत्र-मंत्र से वैसा ही किया।


“तुम ओझाओं और तांत्रिकों के पास न जाना, और न उन्हें खोजना कि कहीं उनके कारण अशुद्ध हो जाओ। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।


तब जादूगरों ने भी अपने तंत्र-मंत्र से वैसा ही किया और वे मिस्र देश पर मेंढक चढ़ा ले आए।


उन्होंने उससे कहा, “हम दोनों ने स्वप्‍न देखा है, और उनका अर्थ बतानेवाला कोई नहीं है।” तब यूसुफ ने उनसे कहा, “क्या अर्थ बताना परमेश्‍वर का काम नहीं है? मुझे अपना-अपना स्वप्‍न बताओ।”


यूसुफ जब सुबह उनके पास गया, और उसने उन पर दृष्‍टि डाली तो क्या देखा कि वे उदास हैं।


क्योंकि लिखा है : मैं ज्ञानवानों के ज्ञान को नष्‍ट करूँगा, और समझदारों की समझ को व्यर्थ ठहरा दूँगा।


तब कुछ इपिकूरी और स्तोईकी दार्शनिक भी उससे तर्क-वितर्क करने लगे; और कुछ कह रहे थे, “यह बकवादी क्या कहना चाहता है?” परंतु दूसरों ने कहा, “वह परदेशी देवताओं का प्रचारक लगता है।” क्योंकि वह यीशु और पुनरुत्थान का सुसमाचार सुना रहा था।


मूसा को मिस्रियों की सारी विद्या सिखाई गई, और वह अपने वचन और कार्यों में सामर्थी था।


यहोवा के भेद को वही जानते हैं जो उससे डरते हैं, और वह उन पर अपनी वाचा प्रकट करेगा।


“यदि कोई व्यक्‍ति ओझाओं और तांत्रिकों की ओर फिरकर, और उनके पीछे लगकर व्यभिचार करे, तो मैं उस व्यक्‍ति के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्‍ट कर दूँगा।


जादूगर उन फोड़ों के कारण मूसा के सामने खड़े न रह सके, क्योंकि वे फोड़े सब मिस्रियों के समान जादूगरों पर भी निकल आए थे।


ये पतली बालें उन सात मोटी और अन्‍न‍ से भरी बालों को निगल गईं। तब फ़िरौन जाग गया, और उसे पता चला कि यह स्वप्‍न था।


फ़िरौन ने यूसुफ से कहा, “मैंने एक स्वप्‍न देखा है, और उसका अर्थ बतानेवाला कोई नहीं है। मैंने तेरे विषय में सुना है कि तू स्वप्‍न सुनकर उसका अर्थ बता सकता है।”


ये पतली बालें उन सातों अच्छी बालों को निगल गईं। मैंने ज्योतिषियों को यह बताया, परंतु मुझे इसका समझानेवाला कोई नहीं मिला।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों