Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:50 - नवीन हिंदी बाइबल

50 अकाल के वर्ष आरंभ होने से पहले यूसुफ के दो पुत्र, ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से उत्पन्‍न‍ हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 यूसुफ की पत्नी आसनत ओन के याजक पोतीपरा कि पुत्री थी। भूखमरी के पहले वर्ष के आने के पूर्व यूसुफ और आसनेत के दो पुत्र हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 अकाल के प्रथम वर्ष के आने से पहिले यूसुफ के दो पुत्र, ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से जन्मे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 अकाल-वर्ष के आगमन के पूर्व यूसुफ के दो पुत्र उत्‍पन्न हुए। ओन नगर के पुरोहित पोटीफेरा की पुत्री आसनत ने उनको यूसुफ से जन्‍म दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 अकाल के प्रथम वर्ष के आने से पहले यूसुफ के दो पुत्र, ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से जन्मे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 इससे पहले कि अकाल के वर्ष शुरू हों, ओन के पुरोहित पोतिफेरा की पुत्री असेनाथ से योसेफ़ के दो पुत्र पैदा हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:50
6 क्रॉस रेफरेंस  

फ़िरौन ने यूसुफ का नाम सापनत्पानेह रखा; और ओन नगर के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से उसका विवाह करा दिया। अतः यूसुफ सारे मिस्र देश का दौरा करने लगा।


इस प्रकार यूसुफ ने समुद्र की बालू के समान बहुतायत के साथ अनाज इकट्ठा किया, यहाँ तक कि उसने उसका हिसाब रखना भी छोड़ दिया क्योंकि उसका हिसाब रखा जाना असंभव था।


यूसुफ ने यह कहकर अपने पहलौठे का नाम मनश्शे रखा, “परमेश्‍वर ने मुझसे मेरा सारा क्लेश, और मेरे पिता का सारा घराना भुलवा दिया है।”


मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के मनश्‍शे और एप्रैम नामक पुत्र उत्पन्‍न‍ हुए।


मेरे मिस्र देश में आने से पहले तेरे दोनों पुत्र जो मिस्र देश में उत्पन्‍न हुए हैं, मेरे ही ठहरेंगे; जैसे रूबेन और शिमोन मेरे पुत्र हैं, वैसे ही एप्रैम और मनश्‍शे भी मेरे ही पुत्र होंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों