Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:30 - नवीन हिंदी बाइबल

30 उनके बाद अकाल के सात वर्ष आएँगे, और मिस्र देश में लोग इस सारी बहुतायत को भूल जाएँगे, तथा अकाल से देश का नाश होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 लेकिन इन सात वर्षों के बाद पूरे देश में भूखमरी के सात वर्ष आएंगे। जो सारा भोजन मिस्र में पैदा हुवा है उसे लोग भूल दाएंगे। यह अकाल देश को नष्ट कर देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 उनके पश्चात सात वर्ष अकाल के आयेंगे, और सारे मिस्र देश में लोग इस सारी उपज को भूल जायेंगे; और अकाल से देश का नाश होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 किन्‍तु उनके पश्‍चात् अकाल के सात वर्ष आएँगे। फलत: मिस्र देश में सुकाल के दिनों की उपज भुला दी जाएगी। अकाल देश को खा जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 उनके पश्‍चात् सात वर्ष अकाल के आयेंगे, और सारे मिस्र देश में लोग इस सारी उपज को भूल जायेंगे; और अकाल से देश का नाश होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 और उसके बाद सात वर्ष का अकाल होगा. तब मिस्र देश के लोग सारी उपज को भूल जायेंगे, और अकाल से देश का नाश होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:30
15 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु जब वे उन्हें खा गईं तो ऐसा लगा ही नहीं कि वे उन्हें खा गई हैं, क्योंकि वे पहले के समान वैसी ही कुडौल बनी रहीं। तब मैं जाग गया।


फिर उनके पीछे जो सात दुर्बल और कुरूप गायें निकलीं वे सात वर्ष हैं, तथा जो सात सूखी और पुरवाई से मुरझाई हुई बालें निकलीं वे अकाल के सात वर्ष हैं।


आने वाले अकाल के कारण देश में बहुतायत की उपज का स्मरण न रहेगा, क्योंकि वह अकाल अत्यंत भयंकर होगा।


यूसुफ ने यह कहकर अपने पहलौठे का नाम मनश्शे रखा, “परमेश्‍वर ने मुझसे मेरा सारा क्लेश, और मेरे पिता का सारा घराना भुलवा दिया है।”


और जैसा यूसुफ ने कहा था, अकाल के सात वर्ष आरंभ हो गए। सब देशों में अकाल पड़ने लगा, परंतु सारे मिस्र देश में अनाज था।


जब अकाल सारी पृथ्वी पर फैल गया, तो यूसुफ सब भंडारों को खोलकर मिस्रियों को अनाज बेचने लगा, क्योंकि मिस्र देश में भी भयंकर अकाल था।


अब उस सारे देश में खाने को कुछ न रहा, क्योंकि अकाल बड़ा भयंकर था, और अकाल के कारण मिस्र और कनान देश त्रस्त हो गए।


उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्‍न के सब स्रोत बंद कर दिए।


वह पीकर अपनी दरिद्रता भूल जाए और अपने दुःख को फिर स्मरण न करे।


मैं तुमसे सच कहता हूँ, एलिय्याह के दिनों में जब तीन वर्ष और छः महीने तक आकाश बंद रहा, और संपूर्ण पृथ्वी पर भयंकर अकाल पड़ा, तब इस्राएल में बहुत सी विधवाएँ थीं,


एलिय्याह हमारे ही समान एक मनुष्य था, और उसने वर्षा न होने के लिए गिड़गिड़ाकर प्रार्थना की, और पृथ्वी पर तीन वर्ष और छः महीने तक वर्षा नहीं हुई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों