Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:31 - नवीन हिंदी बाइबल

31 फिर इस्राएलियों पर किसी राजा के राज्य करने से पहले एदोम देश में इन राजाओं ने राज्य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 उस समय एदोम में कई राजा थे। इस्राएल में राजाओं के होने के बहुत पहले ही एदोम में राजा थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 फिर जब इस्राएलियों पर किसी राजा ने राज्य न किया था, तब भी एदोम के देश में ये राजा हुए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 इस्राएलियों पर राज्‍य करने वाले राजाओं के पूर्व एदोम देश पर इन राजाओं ने राज्‍य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 फिर जब इस्राएलियों पर किसी राजा ने राज्य न किया था, तब भी एदोम के देश में ये राजा हुए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 इसके पहले कि इस्राएल पर किसी राजा का शासन होता, एदोम देश पर राज्य करनेवाले राजा ये थे:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:31
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसे आशिष दूँगा, और उसके द्वारा निश्‍चय तुझे एक पुत्र दूँगा। मैं उसे आशिष दूँगा, और वह जाति-जाति की मूलमाता होगी; और उससे राज्य-राज्य के राजा उत्पन्‍न होंगे।”


मैं तुझे अत्यंत फलवंत करूँगा, और तुझे जाति-जाति का मूल बनाऊँगा, और तेरे वंश में राजा उत्पन्‍न‍ होंगे।


तब यहोवा ने उससे कहा, “तेरे गर्भ में दो जातियाँ हैं, और तुझमें से निकलकर दो राज्य अलग-अलग होंगे; एक राज्य दूसरे से अधिक सामर्थी होगा, और बड़ा बेटा छोटे के अधीन होगा।”


फिर परमेश्‍वर ने उससे कहा, “मैं सर्वशक्‍तिमान ईश्‍वर हूँ। तू फूले-फले और बढे़; और तुझसे एक जाति बल्कि जातियों का एक समूह उत्पन्‍न‍ होगा, और तेरे वंश में राजा उत्पन्‍न‍ होंगे।


दीशोन मुखिया, एसेर मुखिया, दीशान मुखिया। अपने-अपने कुल के अनुसार सेईर देश में होरी जाति के ये ही मुखिया हुए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों