उत्पत्ति 34:21 - नवीन हिंदी बाइबल21 “वे मनुष्य हमारे साथ मेल-जोल से रहना चाहते हैं, इसलिए उन्हें इस देश में रहकर व्यापार करने दो; देखो, यहाँ उनके लिए भी बहुत जगह है। हम उनकी बेटियाँ विवाह में लिया करें, और अपनी बेटियाँ उन्हें विवाह में दिया करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 “इस्राएल के ये लोग हमारे मित्र होना चाहते हैं। हम लोग उन्हें अपने प्रदेश में रहने देना चाहते हैं और अपने साथ शान्ति बनाए रखना चाहते हैं। हम लोग के पास अपने सभी लोगों के लिए काफी भूमि है। हम लोग इनकी स्त्रियों के साथ विवाह करने को स्वतन्त्र हैं और हम लोग अपनी स्त्रियाँ उनको विवाह के लिए देने में प्रसन्न हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 कि वे मनुष्य तो हमारे संग मेल से रहना चाहते हैं; सो उन्हें इस देश में रह के लेनदेन करने दो; देखो, यह देश उनके लिये भी बहुत है; फिर हम लोग उनकी बेटियों को ब्याह लें, और अपनी बेटियों को उन्हें दिया करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ‘ये व्यक्ति हमारे साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं। इन्हें इस देश में रहने और व्यापार करने दो। देखो, इनके लिए भी यह देश बहुत विस्तृत है। आओ,हम इनकी पुत्रियों से विवाह करें, और अपनी पुत्रियाँ इन्हें प्रदान करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 “वे मनुष्य हमारे संग मेल से रहना चाहते हैं, अत: उन्हें इस देश में रह के लेनदेन करने दो; देखो, यह देश उनके लिये भी बहुत है; फिर हम लोग उनकी बेटियों को ब्याह लें, और अपनी बेटियों को उन्हें दिया करें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 “ये लोग हमारे साथ हैं, इसलिये हम इन्हें इस देश में रहने देंगे, इनके साथ व्यापार करेंगे, क्योंकि हमारा देश इनके लिए पर्याप्त है. हम इनकी कन्याएं लें तथा अपनी कन्याएं इन्हें दे. अध्याय देखें |