उत्पत्ति 31:25 - नवीन हिंदी बाइबल25 जब लाबान याकूब के पास पहुँचा, उस समय याकूब पहाड़ी देश में अपना तंबू खड़ा किए हुए था। लाबान और उसके संबंधियों ने भी गिलाद के पहाड़ी देश में ही अपने तंबू खड़े किए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 दूसरे दिन सबेरे लाबान ने याकूब को जा पकड़ा। याकूब ने अपना तम्बू पहाड़ पर लगाया था। इसलिए लाबान और उसके आदमियों ने अपने तम्बू गिलाद पहाड़ पर लगाए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और लाबान याकूब के पास पहुंच गया, याकूब तो अपना तम्बू गिलाद नाम पहाड़ी देश में खड़ा किए पड़ा था: और लाबान ने भी अपने भाइयों के साथ अपना तम्बू उसी पहाड़ी देश में खड़ा किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 लाबान ने याकूब को पकड़ लिया। याकूब ने अपना तम्बू पहाड़ पर गाड़ा था। लाबान ने भी अपने कुटुम्बियों के साथ गिलआद के पहाड़ी प्रदेश में पड़ाव डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 और लाबान याक़ूब के पास पहुँच गया। याक़ूब अपना तम्बू गिलाद नामक पहाड़ी देश में खड़ा किए पड़ा था; और लाबान ने भी अपने भाइयों के साथ अपना तम्बू उसी पहाड़ी देश में खड़ा किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 लाबान याकोब तक जा पहुंचा. याकोब के शिविर पर्वतीय क्षेत्र में थे तथा लाबान ने भी अपने शिविर अपने संबंधियों सदृश गिलआद के पर्वतीय क्षेत्र में खड़े किए हुए थे. अध्याय देखें |