Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 28:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 तो वह अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और अन्य पत्‍नियों के होते हुए भी उसने इश्माएल की बेटी महलत से, जो नबायोत की बहन थी, विवाह कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 एसाव की दो पत्नियाँ पहले से ही थी। किन्तु उसने इश्माएल की पुत्री महलत से विवाह किया। इश्माएल इब्राहीम का पुत्र था। महलत नबायोत की बहन थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 इब्राहीम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और इश्माएल की बेटी महलत को, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याह कर अपनी पत्नियों में मिला लिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 अतएव वह अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल के पास गया। उसने अपनी अन्‍य पत्‍नियों के होते हुए भी यिश्‍माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन महलत से विवाह कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और इश्माएल की बेटी महलत को, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याहकर अपनी पत्नियों में मिला लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इसलिये एसाव ने अपनी पत्नियों के अलावा अब्राहाम के पुत्र इशमाएल की पुत्री माहालाथ से, जो नेबाइयोथ की बहन थी, विवाह कर लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 28:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

जब एसाव चालीस वर्ष का हुआ, तब उसने हित्ती बेरी की बेटी यहूदीत, और हित्ती एलोन की बेटी बासमत से विवाह कर लिया;


रूएल के पुत्र ये थे : नहत, जेरह, शम्मा और मिज्‍जा। एसाव की पत्‍नी बासमत के वंशज ये ही हुए।


एसाव की पत्‍नी ओहोलीबामा के वंश में ये हुए : यूश मुखिया, यालाम मुखिया, कोरह मुखिया। अना की बेटी ओहोलीबामा जो एसाव की पत्‍नी थी उसके वंश में से ये ही मुखिया हुए।


एसाव ने तो कनानी लड़कियों से विवाह किया : हित्ती एलोन की बेटी आदा से, तथा ओहोलीबामा से जो अना की बेटी और हिव्वी सिबोन की नातिन थी।


फिर उसने इश्‍माएल की बेटी बासमत से विवाह किया, जो नबायोत की बहन थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों