Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 21:32 - नवीन हिंदी बाइबल

32 इस प्रकार उन्होंने बेर्शेबा में वाचा बाँधी। फिर अबीमेलेक और उसका सेनापति पीकोल उठकर पलिश्तियों के देश को लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 इस प्रकार इब्राहीम और अबीमेलेक ने बेर्शेबा में सन्धि की। तब अबीमेलेक और सेनापति दोनों पलिश्तियों के प्रदेश में लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 जब उन्होंने बेर्शेबा में परस्पर वाचा बान्धी, तब अबीमेलेक, और उसका सेनापति पीकोल उठ कर पलिश्तियों के देश में लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 उन्‍होंने बएर-शबा में सन्‍धि की। तत्‍पश्‍चात् अबीमेलक और उसका सेनापति पीकोल उठे, और वे पलिश्‍तियों के देश को लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 जब उन्होंने बेर्शेबा में परस्पर वाचा बाँधी, तब अबीमेलेक और उसका सेनापति पीकोल उठकर पलिश्तियों के देश में लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 अतः उन दोनों ने बेअरशेबा में यह वाचा स्थापित की. फिर अबीमेलेक तथा उसका सेनापति फीकोल फिलिस्तिया देश चले.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 21:32
12 क्रॉस रेफरेंस  

पत्रूसी, कसलूही (जिससे पलिश्ती जाति निकली) और कप्‍तोरी उत्पन्‍न हुए।


तब एक व्यक्‍ति ने, जो बचकर भाग निकला था, जाकर इब्री अब्राम को समाचार दिया। अब्राम उस समय एश्कोल और आनेर के भाई मम्रे के बांजवृक्षों के पास रहता था जो एमोरी जाति का था। इन लोगों की अब्राम के साथ संधि थी।


तब अब्राहम ने अबीमेलेक को भेड़-बकरी और गाय-बैल दिए; और उन दोनों ने आपस में वाचा बाँधी।


उस स्थान का नाम बेर्शेबा पड़ा, क्योंकि वहाँ पर उन दोनों ने शपथ खाई थी।


तब अब्राहम ने बेर्शेबा में झाऊ का एक वृक्ष लगाया, और वहाँ उसने यहोवा से, जो सनातन काल का परमेश्‍वर है, प्रार्थना की।


उसके पास भेड़-बकरी, गाय-बैल, और बहुत से दास-दासियाँ हो गए, जिससे पलिश्ती उससे ईर्ष्या करने लगे।


जब उसे वहाँ रहते बहुत दिन हो गए, तो एक दिन पलिश्तियों के राजा अबीमेलेक ने खिड़की से झाँककर क्या देखा कि इसहाक अपनी पत्‍नी रिबका से प्रेम कर रहा था।


अब आ, मैं और तू एक वाचा बाँधें; और वह मेरे और तेरे बीच साक्षी ठहरे।”


अब्राहम का परमेश्‍वर और नाहोर का परमेश्‍वर, और उनके पिता का परमेश्‍वर हमारे बीच न्याय करे।” तब याकूब ने उसकी शपथ खाई जिसका भय उसका पिता इसहाक मानता था।


जब फ़िरौन ने लोगों को निकल जाने दिया, तो परमेश्‍वर उन्हें पलिश्तियों के देश के मार्ग से नहीं ले गया, यद्यपि वह छोटा था; क्योंकि परमेश्‍वर ने कहा, “कहीं ऐसा न हो कि लोग युद्ध होते देख पछताने लगें और मिस्र को लौट जाएँ।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों