उत्पत्ति 18:23 - नवीन हिंदी बाइबल23 फिर अब्राहम ने उसके समीप आकर कहा, “क्या तू सचमुच दुष्टों के साथ धर्मियों का भी नाश करेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 तब इब्राहीम यहोवा से बोला, “हे यहोवा, क्या तू बुरे लोगों को नष्ट करने के साथ अच्छे लोगों को भी नष्ट करने की बात सोच रहा है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 तब इब्राहीम उसके समीप जा कर कहने लगा, क्या सचमुच दुष्ट के संग धर्मी को भी नाश करेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 अब्राहम ने पास आकर कहा, ‘स्वामी, क्या तू निश्चय ही दुराचारियों के साथ धार्मिकों को नष्ट करेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 तब अब्राहम उसके समीप जाकर कहने लगा, “क्या तू सचमुच दुष्ट के संग धर्मी का भी नाश करेगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 अब्राहाम ने याहवेह से कहा: “क्या आप सचमुच बुरे लोगों के साथ धर्मियों को भी नाश करेंगे? अध्याय देखें |