Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 18:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 अब्राहम और सारा तो बूढ़े थे, उनकी आयु ढल गई थी, और सारा का मासिक धर्म भी बंद हो चुका था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 इब्राहीम और सारा दोनों बहुत बूढ़े थे। सारा प्रसव की उम्र को पार कर चुकी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 इब्राहीम और सारा दोनो बहुत बूढ़े थे; और सारा का स्त्रीधर्म बन्द हो गया था

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 अब्राहम और सारा वृद्ध थे। उनकी आयु पक चुकी थी। सारा का मासिक धर्म बन्‍द हो गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 अब्राहम और सारा दोनों बहुत बूढ़े थे; और सारा का मासिक धर्म बन्द हो गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 अब्राहाम तथा साराह बहुत बूढ़े थे, और साराह बच्चा पैदा करने की उम्र को पार कर चुकी थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 18:11
14 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहम मुँह के बल गिरा और मन ही मन यह सोचकर हँसा, “क्या सौ वर्ष का पुरुष भी संतान उत्पन्‍न कर सकता है? और क्या नब्बे वर्ष की सारा संतान को जन्म दे सकती है?”


जब अब्राहम का ख़तना हुआ तब वह निन्यानवे वर्ष का था।


फिर उसने यह भी कहा, “क्या कोई अब्राहम से कह सकता था कि सारा बच्‍चों को दूध पिलाएगी? पर देखो, मैंने उसके बुढ़ापे में उसके लिए एक पुत्र को जन्म दिया है।”


अब्राहम अब वृद्ध हो गया था और उसकी आयु भी बहुत हो गई थी, तथा यहोवा ने उसे सब बातों में आशिष दी थी।


मेरे स्वामी की पत्‍नी सारा ने अपने बुढ़ापे में उसके द्वारा एक पुत्र को जन्म दिया है, और मेरे स्वामी ने उसे अपना सब कुछ दे दिया है।


राहेल ने अपने पिता से कहा, “हे मेरे प्रभु, तू इस बात से क्रोधित न हो कि मैं तेरे सामने नहीं उठी, क्योंकि मैं मासिक धर्म से हूँ।” अत: ढूँढ़ने पर भी गृहदेवता उसे न मिले।


“फिर जब कोई स्‍त्री मासिक धर्म में हो, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जो कोई उसे छुए वह साँझ तक अशुद्ध रहे।


तब जकरयाह ने स्वर्गदूत से कहा, “मैं यह कैसे जानूँ? क्योंकि मैं तो बूढ़ा हूँ और मेरी पत्‍नी भी बूढ़ी हो चुकी है।”


देख, तेरी संबंधी इलीशिबा भी अपने बुढ़ापे में एक पुत्र जनने वाली है, और यह उसका जो बाँझ कहलाती थी, छठा महीना है;


उनके कोई संतान नहीं थी, क्योंकि इलीशिबा बाँझ थी, और वे दोनों बूढ़े हो चुके थे।


उसने समझ लिया था कि परमेश्‍वर मृतकों में से भी जिलाने में सामर्थी है, और उसने दृष्‍टांत के रूप में इसहाक को फिर से प्राप्‍त किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों