Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 17:14 - नवीन हिंदी बाइबल

14 पर जिस पुरुष का ख़तना नहीं किया गया हो उसे अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए, क्योंकि उसने मेरी वाचा को तोड़ा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 यही मेरा नियम है और मेरे और तुम्हारे बीच वाचा है। जिस किसी व्यक्ति का खतना नहीं होगा वह तुम्हारे लोगों से अलग कर दिया जाएगा। क्यों? क्योंकि उस व्यक्ति ने मेरी वाचा तोड़ी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 जो पुरूष खतनारहित रहे, अर्थात जिसकी खलड़ी का खतना न हो, वह प्राणी अपने लोगों मे से नाश किया जाए, क्योंकि उसने मेरे साथ बान्धी हुई वाचा को तोड़ दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 खतनारहित पुरुष अर्थात् जिसके शिश्‍न के अग्रचर्म का खतना नहीं किया गया है, वह अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाएगा, क्‍योंकि उसने मेरे विधान का उल्‍लंघन किया है।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 जो पुरुष खतनारहित रहे, अर्थात् जिसकी खलड़ी का खतना न हो, वह प्राणी अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए, क्योंकि उसने मेरे साथ बाँधी हुई वाचा को तोड़ दिया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 परंतु जो पुरुष बिना ख़तना किए रहेगा, उसे समाज से अलग कर दिया जाएगा, क्योंकि उसने मेरी वाचा को तोड़ा है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 17:14
24 क्रॉस रेफरेंस  

सात दिन तक तुम्हारे घरों में बिलकुल ख़मीर न हो। यदि कोई किसी ख़मीरी वस्तु को खाए, चाहे वह उस देश का निवासी हो या परदेशी, तो वह व्यक्‍ति इस्राएलियों की मंडली में से नष्‍ट किया जाए।


क्योंकि जो प्रभु की देह को पहचाने बिना खाता और पीता है, वह इस खाने और पीने से अपने ऊपर दंड लाता है।


इसलिए जो कोई अनुचित रूप से प्रभु की रोटी खाए या उसके कटोरे में से पीए, वह प्रभु की देह और लहू का दोषी ठहरेगा।


उसने उन्हीं के विरुद्ध हाथ उठाया है जिनका उसके साथ मेल-मिलाप था; उसने अपनी वाचा को तोड़ दिया है।


जो कोई उसे खाएगा उसे अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा क्योंकि उसने यहोवा के लिए अर्पित पवित्र वस्तु को अपवित्र किया है। उस मनुष्य को उसके लोगों में से नष्‍ट किया जाए।


जो लोग ऐसा कोई भी घृणित कार्य करें, उन्हें अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।


हर एक व्यक्‍ति जो किसी का लहू खाए उसे अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाएगा।”


यदि कोई ऐसे पशु की चरबी में से खाए जिसे यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाया गया हो, तो उस खानेवाले को उसके लोगों में से नष्‍ट किया जाए।


जो कोई सुगंध के लिए उसके जैसा कुछ बनाए, वह अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।”


जो कोई इसके जैसा मिश्रण बनाए, या इसमें से कुछ को किसी सामान्य मनुष्य पर लगाए, वह अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।’ ”


“तुम सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाना, और पहले ही दिन अपने घरों में से ख़मीर हटा देना, क्योंकि जो कोई पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक कोई भी ख़मीरी वस्तु खाए, उस व्यक्‍ति को इस्राएलियों में से नष्‍ट किया जाए।


फिर परमेश्‍वर ने अब्राहम से कहा, “तू अपनी पत्‍नी को अब सारै कहकर न पुकारना, बल्कि उसका नाम सारा होगा।


उन्होंने उनसे कहा, “हम ऐसा नहीं कर सकते। हम किसी ख़तनारहित पुरुष को अपनी बहन नहीं दे सकते, क्योंकि यह हमारे लिए बड़े अपमान की बात होगी।


इसलिए जो व्यक्‍ति उस दिन अपने आपको कष्‍ट न दे, उसे अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों