Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 16:15 - नवीन हिंदी बाइबल

15 अतः अब्राम से हाजिरा के एक पुत्र उत्पन्‍न हुआ। अब्राम ने अपने इस पुत्र का नाम जो हाजिरा से जन्मा था, इश्माएल रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हाजिरा ने अब्राम के पुत्र को जन्म दिया। अब्राम ने पुत्र का नाम इश्माएल रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 सो हाजिरा अब्राम के द्वारा एक पुत्र जनी: और अब्राम ने अपने पुत्र का नाम, जिसे हाजिरा जनी, इश्माएल रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 हागार को अब्राम से एक पुत्र हुआ। उन्‍होंने हागार से उत्‍पन्न अपने पुत्र का नाम यिश्‍माएल रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 हाजिरा को अब्राम के द्वारा एक पुत्र हुआ; और अब्राम ने अपने पुत्र का नाम, जिसे हाजिरा ने जन्म दिया था, इश्माएल रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 अब्राम से हागार का एक बेटा हुआ तथा अब्राम ने हागार से जन्मे अपने इस बेटे का नाम इशमाएल रखा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 16:15
13 क्रॉस रेफरेंस  

फिर यहोवा के दूत ने उससे कहा, “देख, तू गर्भवती है, और तू एक पुत्र को जन्म देगी। तू उसका नाम इश्माएल रखना, क्योंकि यहोवा ने तेरे दुःख पर ध्यान दिया है।


इस कारण उस कुएँ का नाम बेर-लहै-रोई पड़ा। यह कुआँ कादेश और बेरेद के बीच है।


जब अब्राम के द्वारा हाजिरा से इश्माएल उत्पन्‍न हुआ, तब अब्राम छियासी वर्ष का था।


और अब्राहम ने परमेश्‍वर से कहा, “इश्माएल पर तेरी कृपादृष्‍टि बनी रहे, यही बहुत है।”


इश्माएल के विषय में भी मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है। देख, मैं उसे भी आशिष दूँगा, और उसे फलवंत करूँगा और उसे बहुत अधिक बढ़ाऊँगा। वह बारह प्रधानों का पिता होगा, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।


अब्राहम के पुत्र इश्माएल की वंशावली यह है, जो सारा की मिस्री दासी हाजिरा से अब्राहम के द्वारा उत्पन्‍न‍ हुआ था।


उसके पुत्र इसहाक और इश्माएल ने उसे मकपेला की गुफा में मिट्टी दी, जो हित्ती सोहर के पुत्र एप्रोन की मम्रे के सामनेवाली भूमि में थी।


तो वह अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और अन्य पत्‍नियों के होते हुए भी उसने इश्माएल की बेटी महलत से, जो नबायोत की बहन थी, विवाह कर लिया।


आओ, हम उसे इश्माएलियों को बेच दें, और उस पर हाथ न उठाएँ; क्योंकि वह हमारा भाई और हमारी ही हड्डी और मांस है।” तब उसके भाइयों ने उसकी बात मान ली।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों