Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:25 - नवीन हिंदी बाइबल

25 एबेर के दो पुत्र उत्पन्‍न हुए; एक का नाम पेलेग था, क्योंकि उसके दिनों में पृथ्वी बँट गई थी, और उसके भाई का नाम योक्‍तान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 एवेर के दो पुत्र थे। एक पुत्र का नाम पेलेग था। उसे यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि जीवन काल में धरती का विभाजन हुआ। दूसरे भाई का नाम योक्तान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और एबेर के दो पुत्र उत्पन्न हुए, एक का नाम पेलेग इस कारण रखा गया कि उसके दिनों में पृथ्वी बंट गई, और उसके भाई का नाम योक्तान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 एबर के दो पुत्र उत्‍पन्न हुए : पहले का नाम ‘पेलग’ था, क्‍योंकि उसके दिनों में पृथ्‍वी के निवासी विभाजित हो गए थे। उसके भाई का नाम योक्‍टन था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और एबेर के दो पुत्र उत्पन्न हुए, एक का नाम पेलेग इस कारण रखा गया कि उसके दिनों में पृथ्वी बँट गई, और उसके भाई का नाम योक्‍तान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 एबर के दो पुत्र हुए: एक का नाम पेलेग अर्थात् बांटना, क्योंकि उनके समय में पृथ्वी का बंटवारा हुआ. उनके भाई का नाम योकतान था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:25
10 क्रॉस रेफरेंस  

फिर शेम के भी पुत्र उत्पन्‍न हुए, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष और येपेत का बड़ा भाई था।


योक्‍तान से अल्मोदाद, शेलेप, हसर्मावेत, येरह,


अपनी-अपनी वंशावलियों और जातियों के अनुसार नूह के पुत्रों के कुल यही हैं; और जलप्रलय के बाद इन्हीं में से सब जातियाँ निकलीं और पृथ्वी भर में फैल गईं।


इन्हीं के द्वारा तटवर्ती जातियों के लोग अपनी-अपनी भाषा, कुल और जाति के आधार पर अपने-अपने देशों में बँट गए।


उसने एक ही मूल से मनुष्यों की प्रत्येक जाति को बनाया कि सारी पृथ्वी पर बस जाए, और निश्‍चित समयों तथा उनके निवास की सीमाओं को निर्धारित किया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों