Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




इब्रानियों 9:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 दूसरे परदे के पीछे तंबू का वह भाग था जो परम पवित्र स्थान कहलाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 दूसरे परदे के पीछे एक और कक्ष था जिसे परम पवित्र कहा जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और दूसरे परदे के पीछे वह तम्बू था, जो परम पवित्रस्थान कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 दूसरे परदे के पीछे का कक्ष परमपवित्र-स्‍थान कहलाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 दूसरा, परदे के पीछे वह तम्बू था, जो परमपवित्र स्थान कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 दूसरे पर्दे से आगे जो तंबू था, वह परम पवित्र स्थान कहलाता था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 9:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

और देखो, मंदिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया, और पृथ्वी हिल गई और चट्टानें तड़क गईं;


फिर वह संदूक को निवासस्थान में लेकर आया, और भीतर के परदे को लगाकर साक्षीपत्र के संदूक को उसकी आड़ में कर दिया; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


उसमें साक्षीपत्र के संदूक को रखकर भीतर के परदे की आड़ में कर देना।


इससे पवित्र आत्मा यह दर्शाता है कि जब तक बाहरी तंबू खड़ा है, परम पवित्र स्थान का मार्ग प्रकट नहीं है।


यह आशा हमारे प्राण के लिए लंगर के समान स्थिर और दृढ़ है जो परदे के भीतर तक प्रवेश करती है,


परंतु भीतरी भाग में केवल महायाजक प्रवेश कर सकता है, और वह भी वर्ष में एक ही बार। वह इसमें लहू लिए बिना नहीं जाता, जिसे वह अपने लिए और लोगों द्वारा अनजाने में किए गए पापों के लिए चढ़ाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों