इब्रानियों 8:11 - नवीन हिंदी बाइबल11 तब वे अपने किसी पड़ोसी को और अपने किसी भाई को यह शिक्षा नहीं देंगे, ‘प्रभु को जान,’ क्योंकि उनमें छोटे से बड़े तक सब मुझे जान लेंगे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 फिर तो कभी कोई भी जन अपने पड़ोसी को एैसे न सिखाएगा अथवा कोई जन अपने बन्धु से न कभी कहेगा तुम प्रभु को पहचानो। क्योंकि तब तो वे सभी छोटे से लेकर बड़े से बड़े तक मुझे जानेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और हर एक अपने देश वाले को और अपने भाई को यह शिक्षा न देगा, कि तू प्रभु को पहिचान क्योंकि छोटे से बड़े तक सब मुझे जान लेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 इसकी आवश्यकता नहीं रहेगी कि सहनागरिक एक-दूसरे को शिक्षा दें अथवा भाई-बहिन एक-दूसरे से कहें, ‘प्रभु का ज्ञान प्राप्त कीजिए’, क्योंकि छोटे और बड़े, सब-के-सब मुझे जानेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और हर एक अपने देशवाले को और अपने भाई को यह शिक्षा न देगा, कि तू प्रभु को पहिचान, क्योंकि छोटे से बड़े तक सब मुझे जान लेंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 तब हर एक व्यक्ति अपने पड़ोसी को शिक्षा नहीं देंगे, हर एक व्यक्ति अपने सजातीय को पुनः यह नहीं कहेगा, ‘प्रभु को जान लो,’ क्योंकि वे सभी मुझे जान जाएंगे, छोटे से बड़े तक, यह प्रभु की वाणी है. अध्याय देखें |