इब्रानियों 3:9 - नवीन हिंदी बाइबल9 जहाँ तुम्हारे पूर्वजों ने जाँचकर मुझे परखा, और चालीस वर्षों तक मेरे कार्यों को देखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 मुझे तुम्हारे पूर्वजों ने परखा था, उन्होंने मेरे धैर्य की परीक्षा ली और मेरे कार्य देखे, जिन्हें मैं चालीस वर्षों से करता रहा! अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 जहां तुम्हारे बाप दादों ने मुझे जांच कर परखा और चालीस वर्ष तक मेरे काम देखे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 उन्होंने वहां मुझे चुनौती दी, यद्यपि उन्होंने चालीस वर्षों तक मेरे कार्य देखे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 जहाँ तुम्हारे बापदादों ने मुझे जाँचकर परखा और चालीस वर्ष तक मेरे काम देखे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 वहां तुम्हारे पूर्वजों ने चालीस वर्षों तक, मेरे महान कामों को देखने के बाद भी चुनौती देते हुए मुझे परखा था. अध्याय देखें |