इब्रानियों 10:28 - नवीन हिंदी बाइबल28 जब मूसा की व्यवस्था का उल्लंघन करनेवाला, दो या तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 जो कोई मूसा की व्यवस्था के विधान का पालन करने से मना करता है, उसे बिना दया दिखाए दो या तीन साक्षियों की साक्षी पर मार डाला जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 जब कि मूसा की व्यवस्था का न मानने वाला दो या तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 जो व्यक्ति मूसा की व्यवस्था का उल्लंघन करता है, यदि उसे दो या तीन गवाहों के आधार पर निर्ममता से प्राण-दण्ड दिया जाता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 जब मूसा की व्यवस्था का न माननेवाला, दो या तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 जो कोई मोशेह की व्यवस्था की अवहेलना करता है, उसे दो या तीन प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के आधार पर, बिना किसी कृपा के, मृत्यु दंड दे दिया जाता है. अध्याय देखें |