Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इफिसियों 6:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 हे पिताओ, अपने बच्‍चों को क्रोध न दिलाओ बल्कि प्रभु के निर्देशों और अनुशासन में उनका पालन-पोषण करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 और हे पिताओं, तुम भी अपने बालकों को क्रोध मत दिलाओ बल्कि प्रभु से मिली शिक्षा और निर्देशों को देते हुए उनका पालन-पोषण करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और हे बच्चे वालों अपने बच्चों को रिस न दिलाओ परन्तु प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 आप, जो पिता हैं, अपने बच्‍चों का क्रोध नहीं भड़काएं; बल्‍कि प्रभु के अनुरूप शिक्षा और उपदेश द्वारा उनका पालन-पोषण करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हे बच्‍चेवालो, अपने बच्‍चों को रिस न दिलाओ, परन्तु प्रभु की शिक्षा और चेतावनी देते हुए उनका पालन–पोषण करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 तुममें जो पिता हैं, अपनी संतान को क्रोध न दिलाएं, परंतु प्रभु की शिक्षा व अनुशासन में उनका पालन पोषण करें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इफिसियों 6:4
32 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि मैं उसे जानता हूँ कि वह अपने बच्‍चों और घराने को जो उसके पीछे रह जाएँगे, आज्ञा देगा कि वे यहोवा के मार्ग पर दृढ़ बने रहें, तथा धार्मिकता और न्याय के कार्य करते रहें; ताकि जो प्रतिज्ञा यहोवा ने अब्राहम से की है वह उसे पूरा करे।”


जब तक आशा है अपने पुत्र की ताड़ना कर, और उसकी मृत्यु की इच्छा न कर।


बच्‍‍चे के मन में मूर्खता की गाँठ बंधी रहती है; अनुशासन की छड़ी के द्वारा वह उससे दूर की जाती है।


बच्‍‍चे को उसी मार्ग की शिक्षा दे जिस पर उसे चलना चाहिए, और वह बुढ़ापे में भी उससे न हटेगा।


छड़ी और ताड़ना से बुद्धि प्राप्‍त होती है, परंतु जिस बच्‍चे को मनमानी करने की छूट दी जाती है वह अपनी माता की लज्‍जा का कारण होता है।


अपने पुत्र की ताड़ना कर, तो वह तुझे सुख प्रदान करेगा; हाँ, वह तेरे मन को आनंदित करेगा।


ताकि तेरा भला हो और तू पृथ्वी पर दीर्घायु हो।


हे पिताओ, अपने बच्‍चों को क्रोध मत दिलाओ; ऐसा न हो कि वे निरुत्साहित हो जाएँ।


मुझे तेरा सच्‍चा विश्‍वास भी स्मरण आता है, जो पहले तेरी नानी लोइस और फिर तेरी माता यूनीके में था और मुझे निश्‍चय है कि वह तुझमें भी है।


और यह भी कि बचपन से पवित्रशास्‍त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह यीशु में विश्‍वास के द्वारा उद्धार पाने के लिए बुद्धि दे सकता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों