इफिसियों 3:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 उसे पढ़कर तुम मसीह के उस भेद के विषय में मेरे विचारों को समझ सकते हो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 और यदि तुम उसे पढ़ोगे तो मसीह विषयक रहस्यपूर्ण सत्य में मेरी अन्तर्दष्टि की समझ तुम्हें हो जायेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 जिस से तुम पढ़ कर जान सकते हो, कि मैं मसीह का वह भेद कहां तक समझता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 उसे पढ़ कर आप लोग जान सकते हैं कि मैं मसीह का रहस्य कहाँ तक समझता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 जिससे तुम पढ़कर जान सकते हो कि मैं मसीह का वह भेद कहाँ तक समझता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 इसे पढ़ते हुए तुम मसीह के भेद के विषय में मेरे विवेक को समझ सकते हो, अध्याय देखें |