इफिसियों 3:3 - नवीन हिंदी बाइबल3 अर्थात् वह भेद जो प्रकाशन के द्वारा मुझ पर प्रकट किया गया था, जैसे मैंने पहले ही संक्षेप में लिखा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 कि वह रहस्यमयी योजना दिव्यदर्शन द्वारा मुझे जनाई गयी थी, जैसा कि मैं तुम्हें संक्षेप में लिख ही चुका हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 अर्थात यह, कि वह भेद मुझ पर प्रकाश के द्वारा प्रगट हुआ, जैसा मैं पहिले संक्षेप में लिख चुका हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 यह रहस्य मुझ पर ईश्वरीय प्रकशन द्वारा प्रकट हुआ है। इसका संिक्षप्त विवरण मैं ऊपर दे चुका हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 अर्थात् यह कि वह भेद मुझ पर प्रकाशन के द्वारा प्रगट हुआ, जैसा मैं पहले ही संक्षेप में लिख चुका हूँ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 अर्थात् वह भेद, जो मुझ पर प्रकाशन के द्वारा प्रकट किया गया, जिसका मैं संक्षेप में वर्णन पहले कर चुका हूं. अध्याय देखें |