3 यूहन्ना 1:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 हे प्रिय, जो कुछ तू उन अपरिचित भाइयों के लिए करता है, वह विश्वासयोग्यता से करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हे मेरे प्यारे मित्र, तुम हमारे भाइयों के हित में जो कुछ कर सकते हो, उसे विश्वास के साथ कर रहे हो। यद्यपि वे लोग तुम्हारे लिए अनजाने हैं! अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे प्रिय, जो कुछ तू उन भाइयों के साथ करता है, जो परदेशी भी हैं, उसे विश्वासी की नाईं करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 प्रियवर! आप भाई-बहिनों के लिए − और ऐसे भाई-बहिनों के लिए जिन से आप अपरिचित हैं − जो कुछ कर रहे हैं, वह एक सच्चे विश्वासी के योग्य है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे प्रिय, जो कुछ तू उन भाइयों के साथ करता है, जो परदेशी हैं, उसे विश्वासी के रूप में करता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 प्रिय भाई बहनो, जो कुछ तुम साथी विश्वासियों, विशेष रूप से परदेशी साथी विश्वासियों की भलाई में कर रहे हो, तुम्हारी सच्चाई का सबूत है. अध्याय देखें |