2 यूहन्ना 1:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 क्योंकि वह सत्य हममें बना रहता है और सदा हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 वह उसी सत्य के कारण हुआ है जो हममें निवास करता है और जो सदा सदा हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और केवल मैं ही नहीं, वरन वह सब भी प्रेम रखते हैं, जो सच्चाई को जानते हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यह प्रेम उस सत्य पर आधारित है, जो हम में विद्यमान है और अनन्तकाल तक हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 वह सत्य जो हम में स्थिर रहता है, और सर्वदा हमारे साथ अटल रहेगा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह उस सच के लिए है, जिसका हमारे भीतर वास है तथा जो हमेशा हमारे साथ रहेगा. अध्याय देखें |