1 यूहन्ना 4:3 - नवीन हिंदी बाइबल3 और प्रत्येक आत्मा जो यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं है; और यही मसीह-विरोधी की आत्मा है जिसके विषय में तुम सुन चुके हो कि वह आने पर है और अब तो जगत में ही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 और हर वह आत्मा जो यीशु को नहीं मानती, परमेश्वर की ओर से नहीं है। ऐसा व्यक्ति तो मसीह का शत्रु है, जिसके विषय में तुमने सुना है कि वह आ रहा है, बल्कि अब तो वह इस संसार में ही है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और जो कोई आत्मा यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं; और वही तो मसीह के विरोधी की आत्मा है; जिस की चर्चा तुम सुन चुके हो, कि वह आने वाला है: और अब भी जगत में है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 और प्रत्येक आत्मा, जो इस प्रकार येशु को स्वीकार नहीं करती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं है और वह मसीह-विरोधी की आत्मा है। तुमने सुना है कि वह संसार में आने वाला है और अब तो वह संसार में आ चुका है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 और जो आत्मा यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं; और वही तो मसीह के विरोधी की आत्मा है, जिसकी चर्चा तुम सुन चुके हो कि वह आनेवाला है, और अब भी जगत में है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 ऐसी हर एक आत्मा, जो मसीह येशु को स्वीकार नहीं करती परमेश्वर की ओर से नहीं है. यह मसीह विरोधी की आत्मा है, जिसके विषय में तुमने सुना था कि वह आने पर है और अब तो वह संसार में आ ही चुकी है. अध्याय देखें |