1 थिस्सलुनीकियों 2:6 - नवीन हिंदी बाइबल6 हमने मनुष्यों से प्रशंसा न चाही, न तुमसे और न दूसरों से, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हमने लोगों से कोई मान सम्मान भी नहीं चाहा। न तुमसे और न ही किसी और से। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और यद्यपि हम मसीह के प्रेरित होने के कारण तुम पर बोझ डाल सकते थे, तौभी हम मनुष्यों से आदर नहीं चाहते थे, और न तुम से, न और किसी से। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 हमने मनुष्यों का सम्मान पाने की चेष्टा नहीं की- न आप लोगों का सम्मान और न दूसरों का- अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और यद्यपि हम मसीह के प्रेरित होने के कारण तुम पर बोझ डाल सकते थे, तौभी हम मनुष्यों से आदर नहीं चाहते थे, और न तुम से, न और किसी से। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 हमने मनुष्यों से सम्मान पाने की भी कोशिश नहीं की; न तुमसे और न किसी और से, मसीह के प्रेरित होने के कारण तुमसे सहायता पाना हमारा अधिकार था. अध्याय देखें |