1 तीमुथियुस 4:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 यह उन झूठे लोगों के पाखंड के कारण होगा, जिनका विवेक मानो जलते लोहे से दाग दिया गया हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 उन झूठे पाखण्डी लोगों के कारण ऐसा होगा जिनका मन मानो तपते लोहे से दाग दिया गया हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यह उन झूठे मनुष्यों के कपट के कारण होगा, जिन का विवेक मानों जलते हुए लोहे से दागा गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 वे कपटी लोगों के पाखण्ड द्वारा भटकाये जायेंगे, जिनके अन्त:करण पर शैतान की मुहर लग चुकी है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यह उन झूठे मनुष्यों के कपट के कारण होगा, जिनका विवेक मानो जलते हुए लोहे से दागा गया है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह उन झूठे मनुष्यों के दिखावे की शिक्षाओं के कारण होगा, जिनके विवेक में मानो जलते हुए लोहे से मुहर लगा दी गई हों. अध्याय देखें |