1 कुरिन्थियों 8:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 यदि कोई सोचता है कि वह कुछ जानता है, तो जैसा उसे जानना चाहिए वैसा अब तक उसने नहीं जाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यदि कोई सोचे कि वह कुछ जानता है तो जिसे जानना चाहिये उसके बारे में तो उसने अभी कुछ जाना ही नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यदि कोई समझे, कि मैं कुछ जानता हूं, तो जैसा जानना चाहिए वैसा अब तक नहीं जानता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यदि कोई समझता है कि वह कुछ जानता है, तो वह अब तक यह नहीं जानता कि किस प्रकार जानना चाहिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यदि कोई समझे कि मैं कुछ जानता हूँ, तो जैसा जानना चाहिए वैसा अब तक नहीं जानता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यदि कोई यह समझता है कि वह ज्ञानवान है तो वास्तव में वह अब तक वैसा ज्ञान ही नहीं पाया, जैसा जानना उसके लिए ज़रूरी है. अध्याय देखें |