Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 3:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 इसलिए न तो बोनेवाला कुछ है और न ही सींचनेवाला, परंतु परमेश्‍वर ही सब कुछ है जो बढ़ाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 इस प्रकार न तो वह जिसने बोया, बड़ा है, और न ही वह जिसने उसे सींचा। बल्कि बड़ा तो परमेश्वर है जिसने उसकी बढ़वार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 इसलिये न तो लगाने वाला कुछ है, और न सींचने वाला, परन्तु परमेश्वर जो बढ़ाने वाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 न तो रोपने वाले का कोई महत्व है और न सींचने वाले का, बल्‍कि बढ़ाने वाले अर्थात परमेश्‍वर का ही महत्व है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 इसलिये न तो लगानेवाला कुछ है और न सींचनेवाला, परन्तु परमेश्‍वर ही सब कुछ है जो बढ़ानेवाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 इसलिये श्रेय योग्य वह नहीं है, जिसने उसे रोपा या जिसने उसे सींचा परंतु सिर्फ परमेश्वर, जिन्होंने उसको बड़ा किया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 3:7
12 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं, बल्कि अपनी करुणा और सच्‍चाई के कारण अपने ही नाम की महिमा कर।


हमारे परमेश्‍वर यहोवा की मनोहरता हम पर प्रकट हो। तू हमारे हाथों के कार्यों को हमारे लिए दृढ़ कर; हाँ, तू हमारे हाथों के कार्यों को दृढ़ कर।


मैं दाखलता हूँ, तुम डालियाँ हो। जो मुझमें बना रहता है और मैं उसमें, वह बहुत फल लाता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।


यदि मेरे पास भविष्यवाणी करने का वरदान हो, और मैं सब भेदों और समस्त ज्ञान को समझूँ, और यहाँ तक कि मुझे पूरा विश्‍वास हो कि पहाड़ों को हटा दूँ, पर प्रेम न रखूँ, तो मैं कुछ भी नहीं।


मैंने बोया, अपुल्‍लोस ने सींचा, परंतु परमेश्‍वर ने बढ़ाया।


बोनेवाला और सींचनेवाला एक समान हैं, और प्रत्येक अपने परिश्रम के अनुसार अपना प्रतिफल पाएगा।


मैं मूर्ख बन गया हूँ, तुमने ही मुझे इसके लिए विवश किया है; वास्तव में तुम्हें तो मेरी प्रशंसा करनी चाहिए थी। यद्यपि मैं कुछ भी नहीं हूँ, फिर भी उन महाप्रेरितों से किसी भी प्रकार से कम नहीं हूँ।


परंतु उसने मुझसे कहा,“मेरा अनुग्रह तेरे लिए पर्याप्‍त है, क्योंकि मेरा सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होता है।” अतः मैं बड़े हर्ष के साथ अपनी निर्बलताओं पर और भी अधिक गर्व करूँगा, ताकि मसीह का सामर्थ्य मुझ पर बना रहे।


क्योंकि यदि कोई व्यक्‍ति कुछ न होने पर भी अपने को कुछ समझता है तो वह अपने आपको धोखा देता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों