Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 15:37 - नवीन हिंदी बाइबल

37 और जो तू बोता है, वह उत्पन्‍न‍ होने वाली देह नहीं बल्कि निरा दाना है, चाहे गेहूँ का हो या किसी और अनाज का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 और जहाँ तक जो तुम बोते हो, उसका प्रश्न है, तो जो पौधा विकसित होता है, तुम उस भरेपुरे पौधे को तो धरती में नहीं बोते। बस केवल बीज बोते हो, चाहे वह गेहूँ का दाना हो और चाहे कुछ और।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 ओर जो तू बोता है, यह वह देह नहीं जो उत्पन्न होनेवाली है, परन्तु निरा दाना है, चाहे गेहूं का, चाहे किसी और अनाज का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 तू जो बोता है, वह उस शरीर-रूप में नहीं है जो बाद में उत्‍पन्न होगा, बल्‍कि तू निरा दाना बोता है, चाहे वह गेहूँ का हो या दूसरे प्रकार का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 और जो तू बोता है, यह वह देह नहीं जो उत्पन्न होनेवाली है, परन्तु निरा दाना है, चाहे गेहूँ का चाहे किसी और अनाज का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 तुम उस शरीर को, जो पोषित होने को है, नहीं रोपते—तुम तो सिर्फ बीज रोपते हो—चाहे गेहूं या कोई और

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 15:37
5 क्रॉस रेफरेंस  

यदि इनकी लोथ का कोई भाग किसी ऐसे बीज पर गिरे जो बोने के लिए हो, तो वह बीज शुद्ध रहे;


और वह सोए या जागे, रात और दिन, वह बीज कैसे अंकुरित होकर बढ़ता है, वह स्वयं नहीं जानता।


अरे मूर्ख! जो तू बोता है, जब तक वह मर न जाए, जिलाया नहीं जाता;


परंतु परमेश्‍वर अपनी इच्छा के अनुसार उसे एक देह देता है, और हर एक बीज को उसकी अपनी देह।


परंतु परमेश्‍वर का धन्यवाद हो जो हमें सदैव मसीह में विजय-उत्सव में लिए चलता है और हमारे द्वारा अपने ज्ञान की सुगंध हर जगह फैलाता है;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों